आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बढ़े सक्रिय मामले

08-01-2021 11:57:02
By : Sanjeev Singh


देश में पिछले 24 घंटों के दौरान आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े हैं जिनमें से सर्वाधिक महाराष्ट्र में 307 और सबसे कम सिक्किम में एक मामला बढ़ा है।

सक्रिय मामलाें की संख्या बिहार में 77, गोवा में 29, मध्य प्रदेश में 12, मणिपुर में 11, असम में सात और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में चार बढ़ी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 18,139 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ चार लाख 13 हजार से अधिक हो गया। पिछले 24 घंटों के दौरान 20,539 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ 37 हजार 398 हो गयी। सक्रिय मामले 2,634 घटकर 2.25 लाख रह गये हैं। इसी अवधि में 234 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,50,570 हो गया है।

देश में रिकवरी दर 96.39 और सक्रिय मामलों की दर 2.16 तथा मृत्यु दर 1.45 फीसदी है।


विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:


राज्य...........सक्रिय.........स्वस्थ...........मौत


अंडमान-निकोबार---32---------4864---------62

आंध्र प्रदेश---------2822---------874223---------7126

अरुणाचल प्रदेश ---79---------16622---------56

असम--------------3046---------212376---------1059

बिहार--------------4261---------248762---------1424

चंडीगढ़-------------240---------19582---------325

छत्तीसगढ़----------8859---------274283---------3454


दादरा- नगर हवेली


दमन- दीव-----------5---------3372---------2

दिल्ली----------------4168---------614026---------10644

गोवा----------------899---------49983---------744

गुजरात-------------8359---------237222---------4332

हरियाणा------------2563---------258658---------2940

हिमाचल प्रदेश-----1220---------53973---------953

जम्मू-कश्मीर------2396---------117877---------1903

झारखंड------------ 1448---------113740---------1041

कर्नाटक------------9138---------903629---------12131

केरल----------------64639---------728060---------3234

लद्दाख---------------215---------9258---------127

मध्य प्रदेश----------8528---------234612---------3682

महाराष्ट्र-------------52276---------1856109---------49897

मणिपुर--------------490---------27677---------364

मेघालय-------------138---------13257---------141

मिजोरम------------79---------4172---------8

नागालैंड------------131---------11747---------82

ओडिशा------------1973---------327290---------1888

पुड्डुचेरी-----------359---------37374---------636

पंजाब-------------2975---------159790---------5422

राजस्थान----------7468---------301425---------2727

सिक्किम----------465---------5371---------129

तमिलनाडु---------7547---------804239---------12200

तेलंगाना-----------5000---------282574---------1561

त्रिपुरा--------------59---------32852---------388

उत्तराखंड---------3309---------87978---------1555

उत्तर प्रदेश--------11787---------570605---------8452

पश्चिम बंगाल------8476---------539816---------9881


कुल ---------------225449---------10037398---------150570



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play