उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के कोहंडौर बाजार के लोहा ,सीमेंट के व्यापारी अनुभव से रंगदारी मांगे जाने के मामले में उसकी सूचना पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।
पीड़ित के घर सुरक्षा में सिपाही तैनात कर दिया गया है। बदमाशों ने अनुभव के मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल करके मंगलवार तक 5 लाख रुपया तैयार रखने को कहा जिससे अनुभव का परिवार दहशत में आ गया। क्राईम ब्रांच की स्वाट टीम बाजार के तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
अनुभव के पिता श्याम सुंदर व चाचा श्याम मूरत से 6 मई 2018 को 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी की रकम न देने पर 26 जुलाई 2018 को दुकान पर ही श्याम सुंदर व श्याम मूरत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद श्याम सुंदर का बेटा अनुभव अब किसी तरह कारोबार संभाल रहा है। रंगदारी मांगे जाने से पीड़ित परिवार के अलावा पूरे बाजार के दुकानदार दहशत में है। मंगलवार को बाजार के सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी थी, बाजार में पूरी तरह सन्नाटा रहा।