उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक ही परिवार के छः सदस्यों को घर के अंदर जिंदा जला दिया।

27-06-2020 14:44:35
By :
Notice: Trying to get property 'fName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

Notice: Trying to get property 'lName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

Goons Looted Three Houses In Mainpuri Of Uttar Pradesh - Video ...

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक ही परिवार के छः सदस्यों को घर के अंदर जिंदा जला दिया।

 

जिला- मैनपुरी, उत्तर प्रदेश राज्य की ये घटना जिसमें एक ही परिवार के छः सदस्यों को घर के अंदर दबंगों ने जिंदा जला दिया; जिसमें तीन लोगों की मृत्यु हो गई और तीन लोगों की हालात गंभीर है;आग में जली पीडिता दोषी का नाम भी बताती है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम क्या कभी विक्टिम जस्टिस  बन पायेगा अपराधियो के बच निकलने के सारे रास्ते खोलने वाला सिस्टम क्या कभी अपराधियो को सजा दे पायेगा? उत्तर प्रदेश  में जुर्म कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं, बल्कि ऐसी घटनायें  बढ़ती ही जा रही हैं। सूबे के मैनपुरी जनपद के माघव नगर खरपरी थाना कोतवाली में प्रजापति समाज की पीड़िता ने मरने से पहले बयान दिया कि गांव के दबंग संजय सिंह और मुरारी बाथम ने हमारे पूरे परिवार को घर के अंदर बंद कर दिया। बाहर से कुंडी लगाकर केरोसिन डालकर पूरे परिवार को जिंदा जला दिया। इसमें 3 लोगों की मौत हो गयी और परिवार के तीन अन्य लोगों की भी बचने की कोई उम्मीद नहीं है। प्रजापति परिवार को 18 जून की रात को दबंगों ने जिंदा ही मिट्टी का तेल डालकर जलाकर मारने की कोशिश की लेकिन इस खबर को न तो मीडिया और न ही पुलिस ने गंभीरता से लिया, पुलिस अब तक मुख्य आरोपी को नहीं पकड़ पायी ह। अब तो हद ही हो गई है इंसानो को जैसे जानवरो की तरह मार दिया जाता है या फिर जिन्दा जलाया दिया जा रहा है। जुर्म कम होने का नाम नहीं हैंघटनायें और बढ़ती ही जा रही हैं। जनपद-मैनपुरी निवासी, राम बहादुर प्रजापति व उनकी पत्नी श्री मती सरला देवी व उनकी पुत्रियां कुमारी रोली उर्फ संध्या शिखा एवं ऋषी को नामित व्यक्ति द्वारा ज्वलनशील पदार्थ डाल कर सोते समय आग लगाकर जिन्दा जला दिया गया। जबकि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस दर्दनाक घटना में 2 वर्षीय मासूम ऋषी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य को सैफई मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लाया गया। यंहा 22-06-2020 को श्री रामबहादुर प्रजापति की व दिनांक 23-06-2020 को श्री मती सरला देवी की मृत्यु हो गई। जबकि संध्या व शिखा की हालत भी गंभीर है। जानकारी के मुताबिक मैनपुरी जनपद के माघव नगर खरपरी थाना कोतवाली की घटना है समाज की पीड़िता ने मरने से पहले बयान दिया था की  गांव के दबंग संजय सिंह और मुरारी बाथम ने हमारे पूरे परिवार को घर के अंदर बंद कर दिया। बाहर से कुंडी लगाकर केरोसिन डालकर पूरे परिवार को जिंदा जला दिया। इसमें 3 लोगों की मौत हो गयी और परिवार के तीन अन्य लोगों की भी बचने की कोई उम्मीद नहीं है। इस घटना के बाद किसी तरह पुलिस को सूचना दी गई और शोर सुनकर जुटे परिवार के अन्य सदस्यों ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने झुलसे चारों को सैफई इलाज के लिए भिजवाया दिया।  राम बहादुर के भाई जगदीश ने इस बाबत पड़ोस में रहने वाले मुरारी पर आराेप लगाते हुए केस दर्ज कराया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। पता चला- मुरारी का घर आना जाना था। किसी बात को लेकर दोनों के बीच रंजिश हो गई थी। आरोपी मुरारी वर्तमान में जेल में है। इस  मामले में अब 25 सेकेंड का एक  वीडियो सामने आया है। इसमें एक महिला झुलसी शिखा से सवाल कर रही है तो उसने जवाब दिया कि, उसके परिवार को मुरारी व संजय ने जलाया है। कोतवाल माघव नगर मैनपुरी भानू प्रताप सिंह ने घटना को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा संख्या 390/2020 के तहत धारा 302/307/326A/ 736/सहित 506 में मुकदमा दर्ज कर आरोपी  मुरारी को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है उन्हें भी जल्दी ही  गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

   
Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play