इस्लामिक स्टेट (आईएस ) के आतंकवादियों ने इराक में शिया सशस्त्र लड़ाकों के ठिकाने पर हमला करके 10 लड़ाकों की हत्या कर दी है।
इराकी सुरक्षा सेवा ने शनिवार को यह जानकारी दी। सुरक्षा सेवा ने कहा, "आईएस के आतंकवादियों ने सलादीन प्रांत के मुकेशेफह जिले में स्थित पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज की 35 वीं ब्रिगेड के छह लड़ाकों की गोली मारकर हत्या कर दी। "
वहीं एक कार विस्फोट में तीन लड़ाके मारे गये तथा चार अन्य घायल हो गये। इसके अलावा आतंकवादियों ने समर्रा जिले के पास एक गांव में एक लड़ाके की गोली मार कर हत्या कर दी।