इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर का कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने देश में जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए अपने जैविक उत्पादों को बाजार में उतार दिया है ।
इफको के प्रबंध निदेशक उदय शंकर अवस्थी ने बुधवार को ट्वीट करके कहा कि जैविक कृषि मिट्टी की अच्छी सेहत के लिए जरुरी है । इफको के जैविक उत्पाद बाजार में उपलब्ध हो गये हैं। ये प्राकृतिक रुप से फसलों को कीटों , खरपतवारों और फफूंद जनित रोगों से सुरक्षा करते हैं।ये उत्पाद फसलों की उपज और गुणवत्ता भी बढाते हैं।यह कदम सुरक्षित कल की ओर है।
इफको के उत्पादों में त्रिगुण हैं, जो फफूंद जनित रोगों , निमोटोड और झुलसा रोग से फसलों को बचाते हैं। कीटों से सुरक्षा के लिए नीम से नीरंज जेल का निर्माण किया गया है । उत्पादन में वृद्धि के लिए ऑलराउंड प्लस तैयार किया गया है।