दिल्ली में इसराइल दूतावास के पास धमाका हुआ , जिसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ की यह धमाका दूतावास से करीब १५० मीटर दूर पुठपाथ के पास एक बोतल में IED बम के द्वारा किया गया ,जो की छुपाकर रखा गया था, पास में खड़ी दो -तीन गाड़ियों के सीसे टूटने की सूचना मिली भी हैं। शाम को लगभग ५ बजकर ५ मिनट पर यह धमाका हुआ ।
मौके पर स्पेशल और NIA की टाइम मौजूद हैं ।