अंतरर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) को संदेह है कि उत्तर कोरिया ने गुप्त रूप से अपने योंगब्योन परमाणु रिएक्टर का संचालन फिर शुरू कर दिया है।
आईएईए ने रविवार को जारी अपनी रिपोर्ट में यह संदेह प्रकट किया है।
बीबीसी ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि आईएईए ने आशंका जताई है कि उत्तर कोरिया का योंगब्योन रिएक्टर परमाणु हथियारों के लिए प्लूटोनियम का उत्पादन कर रहा है।