अमेरिका के लुइसियाना राज्य में तूफान इडा के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी। तूफान के चलते यह पहली मौत है। एसेंशन पैरिश शेरिफ कार्यालय (एपीएसओ) ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर (एनएचसी) के अनुसार, इडा रविवार को श्रेणी 2 के तूफान में बदलकर कमजोर हो गया, लेकिन लुइसियाना में 177 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम निरंतर हवाओं के साथ अभी भी तूफान का खतरा बना हुआ है।