Housefull 4 Box Office Collection Day 13: अक्षय कुमार की फिल्म ने 13वें दिन चलाया जादू, कमा डाले इतने करोड़

07-11-2019 13:27:28
By :
Notice: Trying to get property 'fName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

Notice: Trying to get property 'lName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23



बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार  (Akshay Kumar) की फिल्म 'हाउसफुल 4' ने दूसरे हफ्ते में भी खूब धमाल मचाया. रोजाना की दमदार कमाई ने इस कॉमेडी फिल्म को साल की बड़ी फिल्म बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. धनतेरस के मौके पर शानदार ओपनिंग के बाद से ही  ये फिल्‍म रोजाना शानदार प्रदर्शन कर रही  है. फिल्म के शुरुआती आंकड़ों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि 'हाउसफुल 4' ने बीते दिन करीब 4 से 4.5 करोड़ रुपये की कमाई की होगी. इस लिहाज से फिल्म 13 दिनों में कुल 121 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि, इसकी अधिकारिक सूचना मिलनी अभी बाकी है. 


Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play