होंडा ने हासिल की 800वीं एफआईएम वर्ल्ड चैम्पियनशिप ग्रां प्री जीत

28-10-2020 16:01:18
By :
Notice: Trying to get property 'fName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

Notice: Trying to get property 'lName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23


होंडा के मोटो 3 राइडर जाॅमे मासिया (ल्योपर्ड रेसिंग) ने स्पेन के मोटरलैंड एराॅगोन में आयोजित 2020 एफआईएम वर्ल्ड चैम्पियनशिप ग्रां प्री के 12वें राउण्ड में मोटो 3 क्लास में जीत हासिल की है। 1961 में स्पेनिश ग्रां प्री के 125 सीसी क्लास में वर्ल्ड ग्रां प्री रेस के साथ शुरूआत करने के बाद होंडा ने अब अप्रत्याशित 800 ग्रां प्री जीत हासिल की है।

ताकाहीरो हाचिगो, प्रेसिडेंट, सीईओ एवं रीप्रेजेन्टेटिव डायरेक्टर, होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड ने कहा, ‘‘मुझे गर्व है कि होंडा ने 800वीं एफआईएम वर्ल्ड चैम्पियनशिप ग्रां प्री जीत हासिल कर ली है। मैं दुनिया भर के होंडा के प्रशंसकों के प्रति आभारी हूं, जिन्होंने हमेशा से होंडा की रेसिंग गतिविधियों को अपना पूरा समर्थन दिया है। मैं उन सभी राइडरों के प्रति भी आभारी हूं, जिन्होंने 1959 के बाद से पूरे जोश और समर्पण के साथ अपने सामने आनी वाली सभी समस्याओं का डटकर मुकाबला किया और आज हमें इस मुकाम तक पहुंचाया है। होंडा के लिए यह गर्व का समय है और आने वाले समय में भी हम जीत के लिए मुकाबला करते रहेंगे।”

1954 में होंडा के संस्थापक सोइचिरो होंडा ने ‘दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनने के सपने के साथ’ आयल ऑफ मैन टीटी के साथ प्रीमियम मोटर स्पोर्ट्स इवेन्ट में प्रवेश का ऐलान किया था। रेसिंग मशीन के विकास के पांच साल बाद, होंडा आयल ऑफ मेन टीटी रेस में प्रवेश करने वाली पहली जापानी निर्माता बन गई। इसके बाद 1960 में होंडा ने एफआईएम रोड रेसिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप के 125 सीसी और 250 सीसी क्लास में प्रतियोगिता शुरू की। 1961 में टोम फिलिस ने सीजन ओपनिंग स्पेनिश ग्रां प्री में जीत के साथ होंडा को पहली जीत दिलाई। होंडा ने 1962 में 50 सीसी और 350सीसी में तथा 1966 में 500 सीसी में प्रवेश किया और 1966 में सभी पांच क्लासेज में चैम्पियनशिप जीती।

1967 सीजन के अंत तक, जब होंडा ने अपनी फैक्टरी रेसिंग गतिविधियों को रोक दिया था और 11 साल बाद दोबारा शुरूआत की, उस समय यह 138 ग्रां प्री जीतें हासिल कर चुकी थी। 1979 में होंडा 500 सीसी क्लास में एफआईएम रोड रेसिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप रेसिंग में दोबारा लौटी। तीन साल बाद 1982 में अमेरिकी राइडर फ्रेडी स्पेंसर ने अपनी होंडा एनएस 500 पर बेल्जियम में 7वां राउंड जीता और वर्ल्ड ग्रां प्री रेसिंग में लौटने के बाद पहली जीत दिलाई।

होंडा ने इसके बाद 125 सीसी और 250 सीसी क्लास में ग्रां प्री रेस में भी जीत हासिल की। परिणामस्वरूप होंडा ने 2001 में 500वीं जीत हासिल की, जब इटली के राइडर वैलेन्टिनो रोस्सी ने सीजन के पहले जापान ग्रां प्री में 500 सीसी क्लास में जीत हासिल की। 2015 में मार्क मार्कीज ने होंडा को 700 वीं ग्रां प्री जीत दिलाई, जब इंडियाना पोलिस मोटर स्पीडवे, इंडियाना, यूएसए में मोटो जीपी क्लास के 10वें राउण्ड में उन्होंने चैकर्ड फ्लैग पर कब्जा कर लिया



Comments

VXfgHieA
WnSDpFdZNePOGM
29-10-2020 09:23:43

zGBTEIXk
EkPZzYVLe
29-10-2020 09:23:44


Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play