मौसम विभाग ने मुंबई समेत कोंकण के सभी जिलों में 9 से 12 जून के बीच भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वर्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने इसके अलावा को-विड और अन्य मरीजों की देखभाल का ध्यान रखने का भी निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि भारी बारिश के दौरान एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की इकाइयों को जरूरत के अनुसार तैनात किया जाए तथा ओएनजीसी और अन्य केंद्रीय एजेंसियां भारी वर्षा के दौरान सतर्क रहें।
ठाकरे मुंबई महानगरीय क्षेत्र और कोंकण के सभी जिलों में आपदा प्रबंधन प्रणाली की समीक्षा के दौरान बोल रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव सीताराम कुंटे, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अतिरिक्त मुख्य सचिव आशीष कुमार सिंह, प्रमुख सचिव विकास खड़गे, कोंकण संभागीय आयुक्त अन्ना साहब मिसल, बृहन्न मुंबई नगर निगम आयुक्त इकबाल सिंह चहल, मुंबई महानगर क्षेत्र के सभी नगर निगमों के आयुक्त,कोंकण मंडल के सभी जिलाधिकारी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, आपदा प्रबंधन अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।