उच्चतम न्यायालय भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी राकेश अस्थाना की दिल्ली पुलिस आयुक्त के तौर पर नियुक्ति के खिलाफ दायर याचिका पर गुरुवार (5 अगस्त) को सुनवाई करेगा।
मुख्य न्यायाधीश एन.वी.रमन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ वकील मनोहर लाल शर्मा की याचिका की सुनवाई गुरुवार को करेगी।
याचिकाकर्ता ने अस्थाना की नियुक्ति मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और गृह मंत्रालय के अधिकारियों के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की मांग की है। याचिकाकर्ता का कहना है कि अस्थाना को दिल्ली का पुलिस आयुक्त नियुक्त किए जाने के मामले में शीर्ष अदालत के निर्देशों का पालन करने में अनदेखी की गयी है।