नई दिल्ली। देशवासी महात्मा गांधी जयंती पर स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत सेहत और सफाई के लिए 2 अक्टूबर को 'फिट इंडिया प्लॉगिंग रन' में और सरदार पटेल जयंती पर 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' अभियान के तहत राष्ट्रीय एकता के लिए 31 अक्टूबर को 'रन फॉर यूनिटी' में दौड़ लगाएंगे।
महात्मा गांधी की जयंती यानी कल 2 अक्टूबर को खेल मंत्रालय 'फिट इंडिया प्लॉगिंग रन' कार्यक्रम आयोजित करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों से इस देशव्यापी कार्यक्रम में भागीदार बनने की अपील की है। इस कार्यक्रम में देशवासी फिट रहने और सफाई रखने को दौड़ेंगे। दरअसल प्लॉगिंग, भागते-भागते कचरा इकट्ठा करने और सफाई करने के अभियान को कहा जाता है।
प्रधानमंत्री ने नागरिकों से 'फिट इंडिया प्लॉगिंग रन' कार्यक्रम में हिस्सा लेने और रास्ते में पड़ा कचरा उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि इस कार्यक्रम के दौरान हम दो किलोमीटर तक दौड़ें और साथ ही रास्ते में पड़ा प्लास्टिक कचरा आदि उठाकर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान में भी सहयोग करें। ऐसा करके जहां हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे, वहीं पर्यावरण संरक्षण और धरती की सेहत सुधारने में भी अपना योगदान दे सकेंगे। जागिंग करने से जहां स्वास्थ्य सुधरेगा, वहीं प्लास्टिक कचरे की सफाई से पर्यावरण और धरती की सेहत बेहतर रहेगी।प्रधानमंत्री का मानना है कि 'फिट इंडिया प्लॉगिंग रन' कार्यक्रम के जरिए नागरिको में जागरूकता बढ़ने से प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के अभियान को गति मिलेगी। क्योंकि सभी 130 करोड़ देशवासी जब इस दिशा में आगे बढ़ेंगे तो यह अभियान 130 करोड़ कदम आगे बढ़ जाएगा।
बता दें कि बीत पांच सितंबर को प्लॉगर रिपुदमन ने काच्ची में प्लॉगिंग अभियान की शुरूआत की थी। इसके लिए प्रधानमंत्री ने प्लॉगर रिपुदमन की प्रशंसा की है।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' अभियान के तहत राष्ट्रीय एकता के लिए 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने नागरिकों से आह्वान किया है कि हमें राष्ट्र की एकता के लिए दौड़ना है, इसलिए अभी से इसकी तैयारी शुरू करनी होगी।