हरियाणा में आज विधानसभा की सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. इस वोटिंग के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर साइकिल पर सवार होकर वोट डालने पहंचे हैं. साइकिल पर सवार होकर वोट डालने आने की वजह बतात हुए खट्टर ने कहा कि वो अपने राज्य और पूरे देश के लोगो को ये संदेश देना चाहते है कि हम पर्यावरण को बचाना चाहिए. इन्होने अपनी पार्टी की जीत को लेकर कहा कि राज्य में अब तक 15 फीसदी मतदान हो चुका है. इससे पहले जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ट्रैक्टर पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे थे.
खट्टर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ये भी कहा कि ''मैं ई-रिक्शा से आया था और मेरे सुरक्षा में लगे लोग भी ई-रिक्शा पर सवार थे. इसके बाद मैंने साइकिल ले ली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और तमाम विपक्षी पार्टियां हारी हुई बाजी लड़ रही हैं. राज्य में बीजेपी की ही जीत होगी. खट्टर करनाल से चुनाव लड़ रहे हैं.
आपको बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. हरियाणा में 18,282,570 मतदाता अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल करेंगे जिसमें 85 लाख महिलाएं और 252 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. इसके लिए 19,578 केंद्र बनाए गए हैं. मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी के टिकट पर 2014 में अपनी जिंदगी का पहला चुनाव लड़ा और बड़ी जीत हासिल की थी. इस बार वो दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं. राज्य में बीजेपी की तरफ से सीएम का चेहरा भी खट्टर ही हैं.