हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज इस समय यहां एम्स में ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं । कल रात तबीयत खराब हाेने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि विज को कोरोना संक्रमण के बाद की परेशानियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनका प्राइवेट वार्ड में उपचार जारी है। उन्हें रात को करीब नौ बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इस समय वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। उनका उपचार कर रहे चिकित्सकों की टीम के एक डाक्टर ने बताया कि उनकी हालत इस समय स्थिर है।
विज को पिछले वर्ष दिसंबर में कोरोना संक्रमण के बाद लगभग एक महीने तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था और इस वर्ष अगस्त में उनका ऑक्सीजन स्तर कम हो जाने के कारण चंड़ीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।