संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 11 दिनों के संघर्ष के बाद गाजा और इजरायल के बीच संघर्ष विराम का स्वागत करते हुए कहा है कि दोनों पक्षों के नेताओं की जिम्मेदारी शांति की बहाली से आगे संघर्ष के मूल कारणों का पता लगाने के लिए एक गंभीर बातचीत शुरू करने की है।
गुटेरेस ने हिंसा के सभी पीड़ितों और उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “मैं 11 दिनों की घातक शत्रुता के बाद गाजा और इजरायल के बीच संघर्ष विराम का स्वागत करता हूं। ”
गौरतलब है कि 11 दिनों के घातक संघर्ष के बाद गुरुवार को इजरायल एवं हमास के बीच संघर्ष विराम की संधि हुई। हिंसक घटनाओं में 60 बच्चों समेत 232 फिलिस्तीनी मारे गये।
संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट ने अपने प्रमुख के हवाले से कहा, “ मैं संयुक्त राष्ट्र के साथ निकट समन्वय में किए गए प्रयासों के लिए मिस्र और कतर की सराहना करता हूं, ताकि गाजा और इजरायल में शांति बहाल करने में मदद मिल सके।” उन्होंने कहा, “ मैने सभी पक्षों को संघर्ष विराम का पालन करने को कहा है।”