बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और अभिनेत्री करिश्मा कपूर की सुपरहिट जोड़ी 'एड शूट' में नजर आयेगी।
गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी 90 के दशक की सबसे पसंदीदा और सफल जोड़ियों में शुमार की जाती है। गोविंदा और करिश्मा कपूर ने साजन चले ससुराल, राजा बाबू, हसीना मान जाएगी, कुली नम्बर वन, हीरो नम्बर 1 समेत कई सुपरहिट फिल्मों में साथ में काम किया है। हाल ही में दोनों की जोड़ी इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर नजर आई थीं। अब एक बार फिर से दोनों एक प्रोजेक्ट के लिए फिर से साथ में आए हैं।
गोविंदा और करिश्मा एक एड शूट के लिए साथ में आए हैं। करिश्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक बार फिर से दोनों के बीच शानदार केमिस्ट्री फैंस को देखने को मिल रही है।