बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए कहा है कि किसानों के साथ सहानुभूति पूर्ण रवैया अपनाया जाना चाहिए।
मायावती ने शनिवार को एक संदेश में कहा कि केंद्र सरकार को हठधर्मिता छोड़ देनी चाहिए और किसानों की मांग स्वीकार कर लेनी चाहिए।
बसपा अध्यक्ष ने कहा, " केन्द्र की सरकार को, हाल ही में देश में लागू तीन नए कृषि क़ानूनों को लेकर आंदोलित किसानों के साथ हठधर्मी वाला नहीं बल्कि सहानुभूति पूर्ण रवैया अपना कर उनकी माँगों को स्वीकार करके, उक्त तीनों क़ानूनों को तत्काल वापस ले लेना चाहिए, बीएसपी की यह माँग है।"