कांग्रेस ने कहा है कि कोरोना के कारण देश में लाखों लोगों की जान गई है तथा करोड़ों इससे प्रभावित हुए हैं और केंद्र सरकार को इसे प्राकृतिक आपदा घोषित कर प्रत्येक कोरोना मृतक के परिजनों को दस लाख रुपए की मदद करनी चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लव ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोरोना पीड़ित परिवारों के प्रति सरकार को सहानुभूति रखनी चाहिए और महामारी के कारण अपनों को खोने वाले परिजनों के प्रति संवेदना रखते हुए कोरोना मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय के समक्ष कोरोना के कारण जान गंवाने वाले लोगों के प्रति असंवेदनशीलता व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को राहत देने से इंकार कर दिया है। उनका कहना था कि सरकार का इस तरह से इंकार करना सबसे आगे रहकर कोरोना के विरुद्ध लड़ते हुए जान देने वाले कोरोना योद्धाओं का अनादर है।
प्रवक्ता ने कहा कि जब अमेरिका कोविड-19 को प्राकृतिक आपदा घोषित कर सकता है और यह महामारी हर दृष्टि से आपदा की शर्तों के दायरे में आती है तो मोदी सरकार इसे प्राकृतिक आपदा मानने से क्यों इंकार कर रही है। उन्होंने सरकार से यह भी सवाल किया के जिन लोगों ने महामारी में अपनों को खोया है उनके लिए सरकार ने क्या कदम उठाए हैं और उन्हें मुआवजा देने से क्यों इंकार किया जा रहा है।