मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज फिर दोहराया कि राज्य सरकार कोरोना से मौत संबंधी आंकड़े छिपा रही है।
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सतना जिले की मैहर यात्रा के दौरान मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि उन्होंने पहले ही कहा है कि कोरोना से मौत संबंधी वास्तविक आंकड़े सरकार नहीं बता रही है। और यदि वे सच्चाई बताते हैं तो सरकार प्राथमिकी दर्ज करवा देती है।
उन्होंने राज्य सरकार की कोरोना संबंधी मामलों पर नीति की आलोचना भी की।