विदेशों में दोनों कीमती धातुओं पर बने दबाव से घरेलू स्तर पर गुरुवार को सोना 500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,100 रुपये प्रति किलोग्राम टूट गई।
एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 512 रुपये यानी 1.03 प्रतिशत लुढ़ककर 49,089 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोना मिनी भी 437 रुपये की गिरावट में 48,912 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।
चांदी 1,100 रुपये यानी 1.41 प्रतिशत टूटकर 71,578 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी मिनी 1,022 रुपये फिसलकर 71,664 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 16.80 डॉलर की गिरावट के साथ 1,891.60 डॉलर प्रति औंस रह गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 15.60 डॉलर लुढ़ककर 1,894.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.38 डॉलर टूटकर 27.78 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।