आस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने मानसिक
बीमारी के चलते अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है. उन्होने इस रविवार को
श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी-20 सीरीज ने पहले मैच में तेज बल्लेबाजी
करते हुए 62 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. तीन मैचों
की इस सीरीज के दूसरे मैच में उन्हे खेलने का मौका ही नही मिला था. अब तीसरे मैच में
उन्होने मैच ना खेलने की आस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड से रिक्वेस्ट की थी. उनकी इस
रिक्वेसट आस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने स्वीकार भी कर लिया है.
आस्ट्रेलिया किकेट टीम के मनौवैज्ञानिक डाक्टर माइक लायड के
अनुसार वो पिछले कई दिनों से किसी मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे. अब वो कुछ दिन तक आराम
करना चाहते है. हमे पूरी उम्मीद है कि वो बहुत जल्दि आस्ट्रेलिया की टीम में वापसी
करेंगे.
इस सीरीज के तीसरे मैच में उनकी जगह डार्सी शार्ट को टीम में शामिल किया गया है. डार्सी
शार्ट 23 वर्ष के है वो आईपीएल के मैचों में भी हिस्सा ले चुके हैं.