दिल्ली पुलिस की स्पेशल की टीम ने दो अलग -अलग मुठभेड़ में चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें दो हथियार तस्कर और झपटमार शामिल हैं।
स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि शुक्रवार की रात करीब 9 बजे रोहिणी इलाक़े में उत्तरी रेंज की टीम के साथ मुठभेड़ के बाद यशपाल उर्फ भोला और बिक्की उर्फ विकास को गिरफ्तार किया गया, ये दोनो लूटपाट और झपटमारी करते थे। यशपाल पर लूट और झपटमारी के 15 मामले दर्ज हैं। उसे मंगोलपुरी थाने की ओर से भगोड़ा घोषित किया गया था।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे द्वारका इलाक़े में स्पेशल सेल की दक्षिणी रेंज की टीम के साथ अवैध तस्करों की मुठभेड़ हुई, जिसके बाद अब्दुल वहाब और फरमान को गिरफ्तार किया गया, दोनों मेरठ के रहने वाले हैं। ये दोनों स्थानीय लोगों को हथियार और कारतूस सप्लाई करने आए थे। इनके पास से 5 पिस्तौल और 60 कारतूस बरामद किया गया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों घायल हो हुए थे इसलिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।