मध्यप्रदेश के इंदौर के एक क्वारेंटाइन सेंटर से भागे चार कोरोना पॉजिटिवों को मुरैना जिले के राजस्थान की सीमा पर स्थित अल्लावेली चौकी पुलिस ने एक ट्रक से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक असित यादव ने आज बताया कि इंदौर से भागे चार कोरोना पॉजिटिव के मध्यप्रदेश की सीमा से होकर उत्तर प्रदेश भागने की पिन-प्वाइंट सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर जिले की राजस्थान सीमा स्थित अल्लावेली चौकी पर आने-जाने वाहनों की चेकिंग की गयी, जिसमें कल देर रात ग्वालियर से आ रहे एक ट्रक की जब चेकिंग गयी , चारों ट्रक की केविन में छिपे हुए थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार इंदौर के राजेन्द्र नगर क्षेत्र के एक कवारेंटाइन सेंटर से बुधबार को भागे आठ कोरोना मरीजों में से चार को मुरैना पुलिस ने पकड़ा, जबकि तीन लोगों को इससे पूर्व इंदौर पुलिस ने पकड़ लिया था। एक युवक अभी भी फरार बताया गया है। मुरैना पुलिस द्वारा पकड़े गए चारों कोरोना मरीज इंदौर वायपास से बुहरानपुर से केला से भरे एक ट्रक में सवारी बनकर बैठे थे। इनमें एक बिहार का तथा दो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।