बलिया में पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया।
अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा) आराधना शुक्ला ने बताया कि अपने दायित्व के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में पांडेय को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले पांडेय को पिछली 21 अप्रैल को शिक्षा निदेशक के पद से हटा दिया गया था । उनके स्थान पर अब अपर परियोजना निदेशक सरिता तिवारी को प्रभार सौंपा गया है।
पांडेय को वर्ष 2018 में माध्यमिक शिक्षा निदेशक बनाया गया था लेकिन बलिया पेपर लीक कांड मामले में गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।