अफ्रीकी देश सोमालिया के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी अब्दुलकादिर मोहम्मद फराह की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गयी है। वह 59 वर्ष के थे।अफ्रीकी फुटबॉल संघ और सोमाली फुटबॉल महासंघ ने अब्दुलकादिर की मौत की घोषणा की।
अब्दुलकादिर पिछले सप्ताह कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और उनका उत्तर पश्चिम लंदन में इलाज चल रहा था। अब्दुलकादिर सोमालिया खेल मंत्रालय के कार्यकारी सलाहकार थे। उनके फुटबॉल करियर की शुरुआत 1976 में हुई थी।