ऑनलाइन कक्षाओं वाले विदेशी छात्र अमेरिका में नहीं रह पाएंगे
07-07-2020 14:53:52 By : Notice: Trying to get property 'fName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23
Notice: Trying to get property 'lName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23
ऑनलाइन कक्षाओं वाले विदेशी छात्र अमेरिका में नहीं रह पाएंगे कोरोना संकट के इस दौर में कुवैत में रह रहे
भारतीय नागरिकों को वापस भेजने की चर्चा के बीच अब अमेरिका से भी एक झटका देने
वाली खबर सामने आयी है. एच1बी वीजा पर रोक लगाने वाले अमेरिका ने अब स्टूडेंट
वीजा को लेकर बड़ा फैसला किया है. इस फैसले के तहत अमेरिका ने विदेशी छात्रों के
लिए स्टूडेंट वीजा वापस लेने की घोषणा की है. यह वह छात्र हैं जिनकी कक्षाएं
ऑनलाइन चलती हैं. वैसे विदेशी छात्र जिनकी कक्षाएं सिर्फ ऑनलाइन हो रही है,
उन्हें अमेरिका में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसका मतलब साफ है कि
अमेरिका से बड़ी संख्या में भारतीय छात्रों को वापस भेजा जा सकता है. अब उन विदेशी
छात्रों को अमरीका में रहने की अनुमति नहीं होगी, जिनके
विश्वविद्यालयों में कक्षाएं पूरी तरह ऑनलाइन हो गई हैं. अमरीका की प्रवासन एजेंसी
(यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम एजेंसी) ने कहा है कि ऐसे छात्रों का वीज़ा भी वापस ले
लिया जाएगा. एजेंसी का कहना है कि अगर छात्र नए नियमों का उल्लंघन करते पाए तो
उन्हें वापस उनके देश भेजा जा सकता है. अमरीका के कई नामी विश्वविद्यालयों ने
कोरोना वायरस महामारी की वजह से अपनी कक्षाएं पूरी तरह ऑनलाइन कर दी थीं. अभी ये
साफ़ नहीं है कि नई प्रवासन नीति से कितनी बड़ी संख्या में विदेशी छात्र प्रभावित
होंगे. अमरीका की प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने भी अपनी सभी कक्षाएं ऑनलाइन
करने का ऐलान किया था. इस नए ऐलान के बाद अब छात्रों के सामने दुविधा की स्थिति
पैदा हो गई है. ये फैसला कोरोना सकंट के कारण लिया गया है. बता दें कि वर्तमान
आंकड़ों के मुताबिक, 11 लाख से ज्यादा छात्रों के पास
संयुक्त राज्य अमेरिका का स्टूडेंट वीजा है. अमेरिकी न्यूज वेबसाइट सीएनएन की
रिपोर्ट के मुताबिक, आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन विभाग
(इमीग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट एजेंसी) ने सोमवार को कहा है कि वैसे छात्र
जिनके स्कूल/कॉलेज ऑनलाइन चल रहे हैं, उन्हें अमेरिका जल्द
ही छोड़ना होगा. साथ ही स्टूडेंट वीजा पर ऐसे छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.