बिहार में दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है।
एंटी लिकर टास्कफोर्स के प्रभारी रघुवंश कुमार भानु ने गुरुवार को यहां बताया कि सूचना के आधार पर बुधवार की देर रात सैदनगर मुहल्ला के धोबी टोला स्थित सुनील महतो के घर पर छापामारी की गयी। मौके से 34 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी है।उन्होंने बताया कि सुनील महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से चार हजार पांच सौ रूपया और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
श्री भानु ने बताया कि सुनील महतो अपने घर से शराब बिक्री का काम करता था। वह घर पर भी शराब पहुंचाने का काम करता था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।