मेजबान हरियाणा में इस वर्षांत 21 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले अंडर-18 खेलो इंडिया गेम्स के चौथे संस्करण के लिए केंद्र सरकार ने 20.67 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दी है।
राज्य के खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री संदीप सिंह ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि खेलों के आयोजन के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) एवं हरियाणा सरकार के बीच एक समझौता किया जाएगा जिसमें खेलों पर साई और राज्य सरकार के नियमों और जिम्मेदारियों को लेकर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स देश में विभिन्न स्पर्धाओं में उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा साबित करने तथा राष्ट्रीय और ओलम्पिक समेत अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिये तैयारी का मंच प्रदान करता है। खेलो इंडिया के तहत चुने गए एथलीटों को 6.28 लाख की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाती है जिसमें 10,000 रुपये प्रति माह का जेब खर्च भी शामिल है।
मंत्री ने कहा कि इन खेलों का उद्देश्य देशभर में खेलों को बढ़ावा देना और नई प्रतिभाओं को तलाशना और तराशना है। इस आयोजन से प्रदेश के खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि खेलों के आयोजन के लिये तैयारियां पूरी की जा रही हैं। राज्य सरकार लगातार खेलो इंडिया को भव्य बनाने का काम कर रही है।