दक्षिण सुडान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि की है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। 29 वर्षीय महिला में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई है जो 28 फरवरी को अदीस अबाबा के रास्ते हालैंड से लौटी थी।
वहां से लौटने के बाद पीड़िता को बुखार, जुखम, सिर दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई। वह फिलहाल अलग-थलग रखी गयी हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण सुडान में प्रतिनिधि ओलुशायो ओलु ने कहा, “सुडान में कोरोना का पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ हम हालात पर नजर बनाए हुए है। समय काफी कठिन है।”