नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारुक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर हुए हमले की निंदा की और उम्मीद जताई कि चुनाव आयोग इसकी पूरी जांच कराएगा।
दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों ने कहा कि चुनावी अभियानों में किसी पर इस तरह की हिंसा नहीं होनी चाहिए।
उमर ने ट्विटर पर कहा , “मेरे पिता और मैंने बनर्जी पर चुनाव प्रचार अभियान के दौरान हुए हमले की निंदा की है। चुनाव अभियानों में किसी पर भी इस तरह के हमले नहीं होने चाहिए और हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग मामले की पूरी जांच कराएगा।”