बांग्लादेश के प्रसिद्ध लोक गायक फकीर आलमगीर का कल देर रात कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) महामारी के कारण अस्पताल में निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार आलमगीर का शहर के यूनाइटेड अस्पताल की कोविड इकाई के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में इलाज के दौरान शुक्रवार रात करीब 10:56 बजे निधन हो गया । उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटे हैं। फरीदपुर में जन्मे फकीर आलमगीर ने 1966 में अपने संगीत करियर की शुरुआत की तथा 1969 में तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान के उदय के लिए एक गायक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एक लेखक के रूप में उनकी पहली पुस्तक 1984 में ‘चेना चाइना’ प्रकाशित हुई। उनके अगले दो प्रकाशन मुक्तिजुधर स्मृति बिजोयर गान और गोनो संगीतर ओटिट ओ बोर्टोमन थे। वर्ष 2013 में उनकी तीन किताबें अमर कोठा, जरा अच्छे हृदय पोते और स्मृति अलापोनी मुक्तिजुद्धो प्रकाशित हुई। उन्होंने अब कुल नौ किताबें लिखी हैं।
उन्हें एकुशी पदक, भाषायी पदक और सीक्वेंस अवार्ड ऑफ ऑनर आदि विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।