दिल्ली पुलिस ने फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 82 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
शाहदरा जिले के एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 82 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग अमेजन से सम्बंधित समस्याओं का निदान करने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते थे।
उन्होंने बताया कि इनके पास से 64 लाख नगद , 93 लैपटॉप, दो एसयूवी और चार कम्प्यूटर जब्त किये गये हैं।