मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में पदस्थ एक डिप्टी कलेक्टर सहित 9 लोगों के खिलाफ गबन के मामले में प्राथमिकी कर ली गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार झाबुआ जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर विषा वाधवानी सहित 9 लोगों पर बुरहानपुर जिले में 42 लाख रूपये के गबन के मामले में प्राथिमिकी दर्ज कर ली गई है। वर्ष 2020 में वाधवानी बुरहानपुर जिले के नेपानगर में अनुविभागीय अधिकारी के पद पर पदस्थ थी और उसी दौरान इनके द्वारा बोरवन तालाब के 15 हितग्राहियों के मुआवजे की राशि का गबन किया गया था जिसका आरोप इन पर लगा था और जिसकी जांच बुरहानपुर के अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा जा की जा रही थी। इन्हें आरोपों के चलते स्थानांतरित करते हुए इसी साल 2021 में झाबुआ डिप्टी कलेक्टर के रूप में पदस्थ किया गया था।
इस मामले में बुरहानपुर जिले के खकनार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है जिसमें 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें दो बैंक कर्मी, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी और अन्य दलाल इत्यादि शामिल है।
बुरहानपुर एसपी राहुल सिह ने इस मामले की पुष्टि की हैं।