ओवल में बुधवार को खेले जा रहे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के मुकाबले में इंग्लैंड ने चार्ली डीन की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत को 37 ओवर में 134 रन पर समेट दिया है।
गत चैंपियन इंग्लैंड पिछले लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
मुकाबले के दौरान ऋचा घोष (33) और झूलन गोस्वामी (20) के बीच 37 रन की एकमात्र सबसे बड़ी साझेदारी रही। डीन ने घातक गेंदबाजी करते हुए हरमनप्रीत कौर को (14), स्नेह राणा (0) और पूजा वस्त्राकर (6) रनों पर समेट दिया। डीन ने 23 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। अन्या श्रुबसोले ने इंग्लैंड के लिए यास्तिका भाटिया (8) को आउट कर अपना 100 एकदिवसीय विकेट लिया। सोफिया डंकले ने भारतीय कप्तान को मुश्किल कैच कर आउट किया और केट क्रॉस से एक डायरेक्ट-हिट कर दीप्ति शर्मा को शून्य (0) पर रन आउट कर दिया। वहीं बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने मंधाना को 35 रन पर आउट किया।