बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कोरोना वैक्सीन के निर्माण और टीकाकरण को लेकर राजनीतक दलों से विवाद खत्म करने को कहा है ।
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा विपक्ष के अन्य नेताओं का नाम लिये बिना कहा कि वैक्सीन के निर्माण को लेकर जो राजनीति की जा रही है उसे बंद किया जाना चाहिये । गांवों में टीकाकरण किस तरह तेजी से हो इसे हर राज्य सरकार को प्राथमिकता से लेना होगा ।
उन्होंने कहा कि बसपा यह मांग करती है कि टीकाकरण के नाम पर अब राजनीति बंद की जानी चाहिये तथा सभी राज्य सरकारों को इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना चाहिये । केन्द्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को टिके मुफ्त में दिये हैं ।