जम्मू-कश्मीर में कुलगाम जिला के हसनपोरा क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया है।
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कल रात इन दोनों आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि ये किस आतंकवादी संगठन से संबंधित थे।
पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खूफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने हसनपोरा गांव को रविवार शाम सील कर दिया। पुलिस ने ट्वीट कर कहा,“ दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों की पहचान और संबद्धता का पता लगाया जा रहा है। इनके पास से हथियार तथा गोलाबारूद सहित आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद हुई हैं।”