जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि बारामूला के मालवान गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया। एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, “जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थान की घेराबंदी की, तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं।”
कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि मुठभेड़ में तीन जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों का अभियान जारी है।