मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों की उदासीनता के कारण पांच दशकों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में हर साल हजारों बच्चों की जान लेने वाली बीमारी मस्तिष्क ज्वर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने पिछले पांच सालों में काबू पाया है।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ करने के बाद संबोधित करते हुए योगी ने शनिवार को कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए इंसेफेलाइटिस अभिशाप बन गया था। पिछली सरकारों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। 1977 से लेकर 2017 तक मस्तिक ज्वर की बीमारी से प्रत्येक वर्ष पूर्वी उत्तर प्रदेश में डेढ़ हजार से दो हजार लोगों की मौत होती थी लेकिन भाजपा सरकार ने 4 से 5 सालों में इस पर काबू पाया है।
उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने इस पर काबू पाने के लिए विशेष प्रकार की अभियान की शुरुआत की और लोगों को बीमारी से संबंधित बचाव के जागरूक किया गया और हम लोगों को सफलता मिल रही है मृत्यु दर कम हो गई है। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए बेहद संवेदनशील है और उसके तहत कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश ने मेडिकल कॉलेज निर्माण में इतिहास रचा है। मेडिकल एजुकेशन की समस्या से निजात पाने के लिए और भी मेडिकल कॉलेज में पठन-पाठन की व्यवस्था एक वर्ष के अंदर शुरू कराई जाएगी, इसके लिए योजना बनाई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना से पूरा देश लड़ रहा था। दुनिया के अंदर लाखों लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने बेहतरीन कोरोना प्रबंधन मॉडल खड़ा किया उसकी प्रशंसा पूरा देश कर रहा था, डबल इंजन की सरकार ने सभी जरूरत मन्दो के लिए कार्य किया है। उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं लगातार उन्नत हो रही है और लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगो को स्वस्थ्य रखने की योजना चलाई जा रही है। कोई जरूरत मन्द उपचार एव शिक्षा से वंचित न रहने पाए, यह हमारा प्रयास होना चाहिए। गंदगी कही न होने दे। गंदगी न हो जल जमाव न हो जिससे किसी भी प्रकार के बीमारी का कारक न बने। स्वच्छता कार्यक्रम को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ना होगा। यदि हम स्वच्छता रखेंगे तो इंसेफ्लाइटिस के साथ साथ चिकुनगुनिया इत्यादि कोई रोग हमे नही छू पायेगा। हमारा प्रयास होना चाहिए शुद्ध पेयजल होना चाहिए। जागरूकता का यह विशेष अभियान एंटी लार्वा का छिड़काव, लगातार फॉगिंग का कार्य हो, स्वच्छता के साथ हो तो बीमारियां उत्पन्न नही होगी। जागरूकता के कार्यक्रम के साथ जापानीज इंसेफ्लाइटिस के वैक्सीन भी लगने प्रारम्भ होंगे।
योगी ने कहा कि 1 अप्रैल से गेहूं क्रय केंद्र प्रारम्भ हो गए हैं। 4 अप्रैल से पूरे प्रदेश में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम आगे बढ़ाएंगे। पूरे देश में स्कूली शिक्षा कोरोना काल के कारण प्रभावित हुई है। इस अभियान से जुड़कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे।