ब्रिटेन में रविवार को मौसम विभाग की सियारा तूफान “सदी का तूफान” को लेकर भारी बारिश और तेज हवायें चलाने अलर्ट जारी किया, जिसके कारण राजमार्ग और उड़ानों को बंद कर दिया गया।
मौसम विभाग ने इंग्लैंड और वेल्स में रविवार को 144 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाये चलाने की चेतावनी जारी है।
सियारा तूफान के कारण भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते यात्रियों को रविवार और सोमवार की सुबह मौसम अपडेट देखने का आग्रह किया गया है।
लंकाशयर के दमकल प्रमुख ने घोषणा करते हुये लोगों से कहा कि बहुत जरुरी न हो तो यात्रा से परेहज करे। बाढ़ से शहर दो हिस्सो में बांट गया और सड़के बाधित है।
उत्तरी यॉर्कशायर में निड्ड नदी में बाढ़ की चेतावनी जारी की गयी थी। रविवार को 35000 घरों में बिजली बाधित रही। कैंब्रिजशायर का हवाई अड्डा क्षतिग्रस्त हो गया है। 11 राजमार्गो को बंद करने की रिपोर्ट है।