राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के विरुद्ध राजनीतिक कारणों और उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से धन शोधन का मामला दर्ज किया है।
गौरतलब है कि बॉम्बे उच्च न्यायालय ने मुम्बई के पूर्व पुलिस आयुक्त के देशमुख के विरुद्ध लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोप की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने का आदेश दिया है। सीबीआई की ओर से मामला दर्ज किये जाने के बाद ईडी ने भी एक मामला दर्ज किया है।
मलिक ने कहा कि यह सब देशमुख को बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार सभी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करके राजनीति कर रही है तथा इसी कड़ी में ईडी ने यह मामला दर्ज किया है।
उन्होंने कहा कि ईडी ने राज्य की गठबंधन सरकार और पार्टी को बदनाम करने के उद्देश्य से देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद देशमुख किसी भी कानूनी मसले पर जांच एजेंसी से पूरा सहयोग करेंगे।