दिल्ली एनसीआर में गुरुग्राम के बाद अब नोएडा में भी ड्राइव थ्रू कोविड टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया है।
पार्किंग का प्रबंधन करने वाली कंपनी पार्क प्लस ने सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में ड्राइव थ्रू कोविड टीकाकरण कैंप लगाया गया। इस कैंप में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को मॉल की पार्किंग में टीका लगाया गया।
पार्क प्लस के प्रवक्ता ने बताया कि टीकाकरण अभियान के दौरान डीएलएफ मॉल के कर्मचारियों के अलावा उपभोक्ताओं को भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। इस अभियान के तहत आज नोएडा में टीकाकरण अभियान के तहत लोगों ने अपने कारों में सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखते हुए टीकाकरण करवाया।
प्रवक्ता ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर प्रशासन और डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया के सहयोग से की गयी इस पहल के तहत पहले ही अपॉइंटमेंट लेने वाले नागरिकों को मॉल की पार्किंग में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण कराया गया।