मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में कोविड मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए शहर के समाजसेवी आगे आए और उन्होंने 14 कांस्टेटर ऑक्सीजन मशीन उपलब्ध कराई हैं।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ आनन्द शर्मा ने आज बताया कि कल यहाँ के समाजसेवी अखिलेश राय ने अस्पताल को 4 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीनें कोरोना पीड़ितों के उपचार के लिए उपलब्ध कराई हैं। इसी तरह कथा वाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा भी जिला अस्पताल को 10 मशीन उपलब्ध कराई जा रही हैं। इन मशीनों का आर्डर कर दिया गया है और आज जिला अस्पताल को प्राप्त हो जाएंगी। इन 14 मशीनों से अस्पताल के 28 मरीजों को सतत प्राण वायु मिल सकेगी।