जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर हमला बोला और सवाल किया कि क्या इस संक्रमण से निपटने के लिए केंद्र सरकार के पास कोई रणनीति है या इसे प्रदेश के भरोसे छोड़ दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष अब्दुल्ला ने पिता डॉ. फारूक अब्दुल्ला के कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि दो मार्च से राज्य में जहां 12,286 लोग इस वायरस से प्रभावित हुए थे। 2 मार्च से गत गुरुवार तक 81,466 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।
उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा, “ एक महीना पहले प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12,286 थी। उसके बाद गत गुरुवार तक यह संख्य बढ़कर 81,466 हो गयी। क्या केंद्र सरकार के पास तेजी से बढ़ रही इस महामारी से निपटने के लिए कोई रणनीति है या अब यह प्रदेश की समस्या है और प्रदेश ही इससे निपटे।”