बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार आईफा अवार्ड्स 2022 में परफॉर्म करने को लेकर रोमांचित है।
आइफा अवार्ड्स 2022 धमाके के साथ वापसी कर रहा है। इस बार 22वें संस्करण का आयोजन यास आइलैंड, अबू धाबी में किया गया है। सितारों से सजे इस अवार्ड फंक्शन में बॉलीवुड के कई नामचीन चेहरे परफॉर्म करते हुए नज़र आयेंगे। दिव्या खोसला कुमार पहली बार आईफा के मंच पर परफार्म करती नजर आएंगी।
दिव्या खोसला कुमार ने कहा, “आईफा, भारतीय सिनेमा की विशाल पहुंच को रिप्रेजेंट करता है और भारतीय तटों से आगे पहुंचने वाला एक मेजर इंटरनेशनल इवेंट के रूप में देखा जाता है। आईफा ने वास्तव में भारतीय सिनेमा की दुनिया को शानदार शिखर तक पहुंचाया और इसे मौजूदा और नए दर्शक दिए हैं। मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं और अबू धाबी के यास आइलैंड में होने वाले 22वें एडिशन के लिए अपनी परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। इन अवॉर्ड के साथ आने वाली ग्लिट्ज और ग्लैमर बहुत अकल्पनीय है। दर्शकों और मेरे प्रसंशको के लिए परफॉर्म करना निश्चित रूप से मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं क्योंकि यह पहली बार होगा जब मैं किसी अवॉर्ड शो में परफॉर्म कर रही हूं।”