उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अयाना क्षेत्र में हुई सब्जी विक्रेता की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने गुरूवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अयाना इलाके में सोमवार को हाइवे किनारे खेत में झाड़ियों में एक शव मिला,जिसकी शिनाख्त अंतौल निवासी सब्जी विक्रेता सुखपाल के रुप में की गई थी। इस मामले में जांच के दौरान मोबाइल कॉल डिटेल खंगाले जाने पर पता चला कि सुखपाल अपनी पत्नी संतोषी देवी के साथ दो साल पहले नोएडा में नौकरी करता था । वही संतोषी ऊंची दनकौर निवासी रवि कुमार से प्रेम संबंध हो गये थे और वह पति को छोड़कर उसके साथ चली गयी थी।
उन्होंने बताया कि करीब एक साल पहले सुखपाल नोएडा छोड़कर बेटियों के साथ अपने गांव अंतौल आकर रहने लगा था। बताया कि करीब डेढ़ माह पूर्व संतोषी अपने पति सुखपाल के साथ रहने लगी थी। जहां से वह लगातार अपने अपने प्रेमी रवि कुमार से फोन पर बात करती रहती थी और 13 जून को उसने अपने प्रेमी रवि के साथ पति की हत्या की योजना बनायी थी। योजना के तहत रवि व उसके साथी नितिन निवासी आजमपुर दनकौर ने नोएडा से अंतौल आकर 14 जून की सुबह करीब 4 बजे अंतौल मोड़ पर सुखपाल की हत्या कर दी थी।
गौतम ने बताया कि इस मामले में प्रकाश में आये आरोपी रवि, नितिन भाटी व संतोषी देवी में से रवि कुमार और संतोषी देवी को आज सुबह दीपाली होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से मोटरसाइकिल व दो मोबाइल फोन और हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल दराती बरामद कर ली। दोनों को जेल भेज दिया।