देश में फेस्टिवल
सीजन की शुरूआत हो चुकी है. आज धनधेरस का पर्व है. देश भर में ये पर्व काफी हर्षोउल्लास
के साथ मनाया जायेगा. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाए जाने वाले इस
पर्व का हिन्दू परंपरा में खास महत्व है. इस दिन विशेष तौर पर धन की देवी माता
लक्ष्मी,
कुबेर और यमराज
के पूजन का विधान है. इस दिन अमीर-गरीब सभी कुछ न कुछ खरीदारी करते हैं. मान्यता
है कि इस दिन कुछ खरीदने से माता लक्ष्मी की पूरे साल कृपा बनी रहती है. धनतेरस के
दिन से ही दिवाली की भी शुरुआत हो जाती है.
ये भी मान्यता मान्यता है कि इस दिन खरीदारी करने से धनों
में 13
गुना वृद्धि
होती है. कथाओं के अनुसार भगवान धन्वंतरि जब प्रकट हुए थे तो उनके हाथ में एक अमृत
कलश था. यह भी एक कारण है कि लोग इस दिन बर्तन खरीदने को प्राथमिकता देते हैं.