दिल्ली में प्रदूषण पर
लगाम लगाने के प्रयास के तहत सोमवार सुबह आठ बजे से वाहनों की सम-विषम योजना (Odd-Even Scheme) शुरू हो गई. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने
लोगों से अनुरोध किया है कि वे अपने परिवार और बच्चों के लिये इसका पालन करें. इस
योजना के तहत जिन श्रेणियों के वाहनों को छूट प्राप्त है उन्हें छोड़कर आज सिर्फ
वही चार पहिया गाड़ियां सड़कों चलेंगी जिनकी पंजीकरण संख्या का आखिरी अंक सम है.
ऐसे में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास ओड नंबर की कार है. आज इवन
डेट है इसलिए डिप्टी सीएम साइकिल पर सवार होकर अपने घर से दफ्तर पहुंचे हैं.
बता दें, दिल्ली में शहर में आज सुबह साढ़े सात बजे
वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 439 था जो “गंभीर” श्रेणी में आता है. एक्यूआई 0-50 के बीच ‘अच्छा', 51-100 के बीच ‘संतोषजनक', 101-200 के बीच ‘मध्यम', 201-300 के बीच ‘खराब', 301-400 के बीच ‘अत्यंत खराब',
401-500 के बीच ‘गंभीर' और 500 के पार ‘बेहद गंभीर' माना जाता है.