आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता के. केशव राव ने कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्यसभा की बैठक स्थगित करने की मांग की है ।
श्री सिंह और श्री राव ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को इस संबंध में पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि सांसद हर दिन हजारों लोगों से मिलते हैं जिसके कारण कोरोना के संक्रमण के बढने का खतरा है। उन्होंने कहा कि सांसदों, संसद के कर्मचारियों, अतिथियों, पत्रकारों तथा अन्य लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर संसद सत्र को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाये ।
श्री राव ने संसद सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की मांग की। उन्होंने राज्यसभा में नियम 267 के तहत चर्चा के लिए नाेटिस भी दिया था ।