दिल्ली में मेट्रों की एक और लाइन
आज से शुरू कर दी जायेगी. ये ग्रे लाइन द्वारका- नजफगढ़ रूप पर चलेगी. नजफगढ़ के शहरी
गावों को मैट्रो से जोड़ने वाली ये ग्रे लाइन तकरीबन 4.2 किलोमीटर लंबी हैं. इस कॉरिडोर में द्वारका, नंगली और नजफगढ़ तीन स्टेशन हैं जिसमें
द्वारका स्टेशन पर ब्लू लाइन के लिए इंटरचेंज है.
केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य एवं नागर विमानन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज 12 बजकर 15 मिनट पर ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. मेट्रो भवन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसके बाद शाम में पांच बजे से सेवा आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगी.
इस रूट के खुलने
के बाद,
दिल्ली मेट्रो
का नेटवर्क 377
किलोमीटर का हो
जाएगा जिसमें 274
स्टेशन हैं.
इनमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन भी शामिल है. ग्रे लाइन 4.295 किलोमीटर लंबी है. इसमें से 2.57 किलोमीटर का हिस्सा जमीन से ऊपर है जबकि 1.5 किलोमीटर लाइन जमीन से नीचे है.